चंदौली, दिसम्बर 9 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। नगर पालिका परिषद क्षेत्र में अवैध ढंग से मुर्गा मीट बेचने की शिकायत पर मंगलवार को एसडीएम अनुपम मिश्रा के नेतृत्व में नगर में अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर के कसाब महाल, काली महाल, चहनिया रोड स्थित अवैध रूप से संचालित किए जा रहे मीट मुर्गा दुकानों को उप जिला अधिकारी अनुपम मिश्रा के नेतृत्व ईओ आर सक्सेना सहित अन्य लोगों ने हटाने की कार्रवाई की। एक दर्जन से अधिक दुकानों को बंद कराया गया। इससे विक्रेताओं में खलबली मची रही। नगर मे अवैध ढंग से मुर्गा मीट बेचने की शिकायत पर कार्रवाई हुई। इस दौरान एसडीएम अनुपम मिश्रा ने कहा कि बग़ैर रजिस्ट्रेशन के चल रहे अवैध दुकानों को हटाने का आदेश जारी किया गया है। जिसके तहत कडाई करते हुए कसाव महाल,काली महाल चहानिया रोड पर स्थित आवास या दुकानों को जेसीबी लगाकर हटा...