बुलंदशहर, सितम्बर 22 -- पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध मीट के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से अवैध असलाह, पशु कटान के औजार भी बरामद किए गए है। आरोपी जंगल में अवैध रूप से भैंस का कटान कर मीट बेचने का कार्य करते थे। एसआई प्रीतम सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि शनिवार की रात में चेकिंग के दौरान सरायघासी की पुलिया से बाइक सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम कोतवाली क्षेत्र के गांव चंद्रवाली निवासी तस्लीम, चंदेरू निवासी मुश्ताक, आरिफ बताया। आरोपियों से एक तमंचा, एक कारतूस, दो चाकू, पशु कटान के औजार, भैंस का मांस बरामद हुआ। आरोपियों ने बताया कि नोएडा, रबूपुरा के जंगल में अवैध रूप से भैंस का कटान कर मांस बेचने का कार्य करते हैं। बरामद मांस के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया। गिरफ्तार आरोपियों को...