बुलंदशहर, अप्रैल 21 -- सिकंदराबाद। कोतवाली पुलिस ने मीट, अवशेष, कटान के उपकरण समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से 540 नशीली गोलियां भी बरामद की है। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। कायस्थवाडा पुलिस चौकी प्रभारी दल सिंह ने बताया कि रविवार को मोहल्ला शेखवाड़ा में खाली प्लाट से एक युवक को अवैध रूप से भैंस का कटान करते हुए पकड़ लिया। मौके से भैंस का मीट,अवशेष, कटान के उपकरण बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहल्ला निवासी मोहम्मद शहजाद उर्फ गेटा बताया। आरोपी ने बताया कि वह आसपास की दुकानों पर मीट की सप्लाई करता था। आरोपी से 540 नशीली गोलियां भी बरामद की गई। बरामद मीट को दफनाया दिया गया। मीट के सैंपल को जांच के लिए भेजा। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...