देहरादून, मार्च 5 -- वसुन्धरा एन्कलेव कारगी रोड के लोगों ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को पत्र लिखकर वसुन्धरा एन्कलेव में निर्माणाधीन अस्पताल को ध्वस्त करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि आवासीय कालोनी में अस्पताल का निर्माण नहीं होना चाहिए। क्षेत्रवासियों ने शिकायती पत्र में बताया है कि दून शहर के एक निजी अस्पताल में कार्यरत एक चिकित्सक की ओर से अस्पताल बनवाया जा रहा है। कविता उनियाल, कुलदीप भट्ट, बीना नेगी, श्यामा रावत समेत अन्य लोगों ने प्राधिकरण से मांग की है कि अवैध निर्माण को जल्द ध्वस्त करवाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...