रुद्रपुर, मार्च 10 -- नानकमत्ता। दक्षिणी जौलासाल रेंज की टीम ने अवैध मिट्टी खनन में तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज कर दिया। रेंजर महेश जोशी ने बताया कि रविवार को गश्त के दौरान वन क्षेत्र में मिट्टी खनन करते तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ा। आरोपी फरार हो गये। वन विभाग की टीम ने तीनों ट्रैक्टर ट्रालियों को कब्जे में लिया है। रेंजर जोशी ने बताया कि वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। वन क्षेत्र में अवैध खनन रोकने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...