गंगापार, नवम्बर 18 -- कौंधियारा/करछना, हिंस। करछना में अवैध मिट्टी खनन लंबे समय से ग्रामीणों की परेशानी का कारण बना हुआ था। रात के अंधेरे में चलने वाले इस खनन कार्य से न सिर्फ सड़कों का नुकसान हो रहा था, बल्कि स्थानीय लोगों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ रही थी। लगातार शिकायतों के बाद आखिरकार पुलिस हरकत में आई। थाना प्रभारी करछना अनूप सरोज ने सोमवार की आधी रात अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से मिट्टी का अवैध खनन कर रहे एक ट्रैक्टर और एक जेसीबी को पकड़कर सीज कर दिया। देर रात अचानक की गई इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया और कई वाहन रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस की इस सख्ती के बाद क्षेत्र में चर्चा है कि अब अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा और कसेगा। थाना प्रभारी अ...