हापुड़, जून 5 -- कोतवाली क्षेत्र के एचपीडीए चौकी क्षेत्र में मंगलवार की रात को एसडीएम ने अवैध मिट्टी का खनन करने वालों पर कार्रवाई की है। एसडीएम की कार्रवाई से खनन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। एसडीएम शुभम श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार की रात को सूचना मिली कि टेक्सटाइल सिटी में अवैध खनन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर मौके पर जाकर देखा तो खनन करने वाले डंपरों और जेसीबी मशीन से मिट्टी को खोद रहे है। जिसके बाद टीम के साथ वहां पहुंचे तो आरोपी मौका देखकर दो डंपर और जेसीबी मशीन को छोड़ कर फरार हो गए। जिसके बाद डंपरों और जेसीबी मशीन चौकी लाकर उनको सीज कर दिया। उन्होंने बताया कि किसी भी हाल में क्षेत्र में अवैध खनन बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खनन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। खनन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर क...