लखीमपुरखीरी, जुलाई 18 -- बांकेगंज ब्लॉक की निपनिया गांव में अंधाधुंध हो रहे अवैध खनन को लेकर परेशान किसानों ने एसडीएम से शिकायत की, जब एसडीएम ने ध्यान नहीं दिया तो किसानों का एक प्रतिदिन मंडल लखीमपुर पहुंचा और डीएम कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष कुलवंत सिंह जोशन ने तमाम साथियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय में दिए ज्ञापन में कहा है कि बांकेगंज ब्लॉक के के ग्राम निपनिया में अवैध रूप से खनन हो रहा है। वहां के किसान वहां आस पास के खेत वालों ने कई बार एसडीएम गोला को शिकायत की, पर कोई समाधान नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...