बुलंदशहर, दिसम्बर 17 -- गुलावठी। क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने बीती रात छापेमारी की। तीन घंटे कार्यवाही चली, लेकिन टीम को कोई भी खनन माफिया मौके पर नहीं मिला। दरअसल, गुलावठी क्षेत्र में अवैध खनन होने की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसके बाद नायब तहसीलदार स्नेह तिवारी, खनन अधिकारी ब्रजमोहन, राजीव कुमार, ललित नारायण और कस्बा इंचार्ज संजेश कुमार पुलिस टीम के साथ कार्रवाई के लिए पहुंचे। टीम ने सैदपुर रोड, बुलंदशहर रोड, सिकंद्राबाद रोड और गुलावठी के ग्रामीण क्षेत्रों में गहनता से जांच की। अवैध खनन करने वालों को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। नायब तहसीलदार स्नेह तिवारी ने बताया कि अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी की गई थी, लेकिन मौके पर कोई अवैध खनन होता नहीं पाया गया। उन्हों...