शामली, फरवरी 16 -- शहर कोतवाली पुलिस द्वारा एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3 किलो 690 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। रविवार को पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के निर्देश पर कोतवाली पुलिस द्वारा चलाये गए चैकिंग अभियान में पुलिस ने एक मादक पदार्थ तस्कर उस्मान पुत्र अय्यूब निवासी सिनौली नगला थाना छापरौली जनपद बागपत को गिरफ्तार किया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 3 किलो 690 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...