गिरडीह, अगस्त 21 -- गावां/तिसरी। गावां वन विभाग की टीम ने अवैध माइका परिवहन के खिलाफ बुधवार अहले सुबह बड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग की टीम ने पटना-डोरंडा मुख्य सड़क पर 407 माइका लोड 2 मालवाहक वाहन जब्त किया है। यह पूरी कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार की गई है। जानकारी के अनुसार, रेंजर अनिल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि गावां के तराई जंगल से माइका लोडकर गिरिडीह ले जाया जा रहा है। सूचना के बाद एक टीम गठन कर माइका लोड वाहन को पकड़ने का निर्देश दिया गया। जैसे ही वनकर्मियों की टीम घंघरीकुरा पहुंची तो चालक वाहन लेकर भागने लगा। बाद में वनकर्मियों ने डोरंडा से कुछ दूर पहले वाहन को पकड़ लिया। लेकिन इस बीच चालक फरार हो गया। बाद में एक 407 वाहन को सीधा कार्यालय ले आया गया, जबकि दूसरे वाहन के टायर फट जाने के कारण उसमें लोड माइका को ट्रैक्टर से वन कार्यालय...