गिरडीह, सितम्बर 27 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू के नेतृत्व में शुक्रवार को छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें अवैध शराब की खरीद बिक्री करने वाले कारोबारियों को चिन्हित कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने उक्त जानकारी दी। बताया कि अभियान के तहत थाना क्षेत्र के खोजारटोल व माधोपुर गांव में छापेमारी की गयी। जिसमें छापेमारी दल ने दो क्विंटल जावा महुआ व बीस लीटर महुआ शराब को नष्ट कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। अभियान में एएसआई बुद्धदेव उरांव, उपेंद्र यादव शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...