साहिबगंज, अक्टूबर 5 -- राजमहल, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में अवैध रूप से महुआ शराब बेचने के मामले में पुलिस ने छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी हसनैन अंसारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जामनगर में अवैध रूप से महुआ शराब बेचा जा रहा है। जिसे लेकर टीम गठित कर छापेमारी की गई। उसी के दौरान जामनगर निवासी कमल दास को 20 लीटर अवैध देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी की तलाश में राजमहल पहुंची मुंबई पुलिस राजमहल, प्रतिनिधि। मुंबई पुलिस जाली नोट मामले के आरोपी की वारंट तामिला कराने को लेकर रविवार को राजमहल पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार मुंबई के पाईदूनी थाना पुलिस राजमहल पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के मानसिंघा गांव में छापेमारी किया। मुंबई पुलिस ...