बलिया, अप्रैल 28 -- बलिया। नगर पालिका की टीम ने सोमवार को कटहल नाला के पास बहेरी गांव में चल रहे अवैध मछली मार्केट को हटवा दिया गया। सिटी मजिस्ट्रेट आशा राम वर्मा ने बहेरी के प्रधान, हनुमानगंज ब्लॉक के एडीओ पंचायत, ग्राम सचिव, फूड इंस्पेक्टर व कोतवाली पुलिस को निर्देश दिया कि वहां पर मछली मार्केट किसी भी सूरत में नहीं लगना चाहिये। उन्होंने कहा कि अगर अवैध तरीके से दोबारा मछली मार्केट का संचालन किया गया तो उक्त कर्मचारियों पर कार्रवाई की जायेगी। नपा की टीम ने गुलाब देवी पीजी कॉलेज-शनिचरी मंदिर रोड पर भी अभियन चलाकर अतिक्रमण हटवाया। नपा ईओ सुभाष कुमार का कहना है कि दुकानदारों को चौबिस घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था। इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने वालों के खिलाफ पेनाल्टी लगाने के साथ ही जगह को खाली कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...