फरीदाबाद, अक्टूबर 9 -- पलवल, संवाददाता। जिले में सरकार से लाइसेंस लिए बिना अवैध कॉलोनी काटने वाले लोग सक्रिय हैं ,जो कृषि योग्य जमीन में प्लॉट काटकर बेच रहे हैं। इससे लोगों की न तो रजिस्ट्री हो पा रही हैं न ही वे अपना घर बना पा रहे हैं। वहीं घर बनाते हैं तो टूटने का खतरा पैदा हो जाता है। प्रतिबंध होने के बावजूद प्रशासन अवैध कॉलोनी काटने वालों पर शिकंजा नहीं कस पा रहा है। अवैध कॉलोनी काटने वाले लोग गांव के भोले भाले लोगों को अपने झांसे में लेकर प्लॉट खरीदने को मजबूर कर रहे हैं। उन्हें औने पौने दामों में बेच देते हैं। विभाग को प्लॉट काटने का निर्माण होने के बाद ही पता चलता है। विभाग को प्लॉट काटने का पता ही तब चल पाता है, जब वहां निर्माण कार्य शुरू हो जाता है। हालांकि, विभाग की तरफ से कार्रवाई भी तब की जाती है, जब वहां निर्माण ढांचे खड़े हो...