भागलपुर, अक्टूबर 12 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मधुसूदनपुर पुलिस ने मादक पदार्थ की बरामदगी और इस धंधे में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है। शनिवार को गनौराबादरपुर गांव स्थित एक झोपड़ीनुमा घर से 42 लीटर देसी शराब पुलिस ने बरामद की है। इसके अलावा दो भट्ठी नष्ट कर दी। पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण, गैस सिलेंडर सहित अन्य सामान बरामद किये हैं। मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि हबीबपुर थाना क्षेत्र के करोड़ी बाजार का रहने वाला सोनी चौधरी के झोपड़ीनुमा घर से देसी शराब बरामद की गई है। वह मौके से भागने में सफल रहा। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...