सीतापुर, अक्टूबर 15 -- सीतापुर, संवाददाता। पुलिस लगातार अवैध पटाखा व्यपारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। अभियान के तहत मानपुर पुलिस ने बुधवार को छापेमारी कर एक-एक अवैध पटाखा व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से पुलिस ने 25 किलो विस्फोटक सामग्री व पटाखा बरामद कर कब्जे में लिया है। पुलिस ने अवैध पटाखा व्यापारियों के खिलाफ छापेमारी कर 10 दिन में 63.50 कुंतल अवैध विस्फोटक सामग्री व पटाखा बरामद किया है। क्षेत्राधिकारी बिसवां अमन सिंह के मुताबिक मानपुर के हसनापुर में अवैध रूप पटाखा बनने व भंडारण की सूचना मिली। मानपुर पुलिस टीम के साथ पहुंचकर छापेमारी की तो वहां बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री व पटाखा मिला। मौके से मो. हकीम को गिरफ्तार कर लिया गया है। बरामद विस्फोटक सामग्री व पटाखा करीब 25 किलो ग्राम था। जिसकी कीमत करीब 3.50 लाख रुपये है।...