सहरसा, जनवरी 14 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी पर लगाम लगाने के लिए कृषि विभाग की संयुक्त टीम व बसनही थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए बसनही थाना क्षेत्र के मलौधा गांव से मंगलवार को अवैध रूप से भंडारित लाखों रुपये की उर्वरक जब्त किया है। कारवाई के तहत मलौधा गांव के वार्ड नंबर 10 स्थित काजल इंटरप्राइजेज के गोदाम से अवैध रूप से रखे गए यूरिया, डीएपी व मिक्सर 72 बोरा एवं कई बाल्टी कैल्शियम बरामद करते हुए जप्त किया गया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी रवि कुमार एवं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सिमरीबख्तियारपुर मो कुशैन अख्तर की मौजूदगी में गोदाम की जांच की गई। जहां नियमों के विपरीत उर्वरक का भंडारण पाया गया। मौके पर जब्ती सूची तैयार कर ली गई है तथा गोदाम संचालक पंकज दास के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज करने की प्रक्रिया...