हल्द्वानी, अप्रैल 18 -- भीमताल झील में अवैध बोटों एवं अवैध बोट स्टैंडों को बंद कराने के लिए एसडीएम नवाजिश खलिक ने शुक्रवार को स्थलीय निरीक्षण किया। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए झील के आसपास फैली अव्यवस्थाओं को तत्काल सुधारने के निर्देश दिए। एसडीएम नवाजिश खलिक ने कहा कि झील के आसपास फैली अव्यवस्थाओं से पर्यटक परेशान होते हैं। सिंचाई विभाग को अवैध बोटों का संचालन बंद कराते हुए अवैध बोट स्टैंड हटाने को कहा। झील के आसपास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। यहां भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज भट्ट ने स्थानीय युवकों के बोट स्टैंड को सरकारी बोट स्टैंडों में जोड़ने की बात कही, जिससे स्थानीय युवक बेरोजगार ना हों। थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने कहा कि बोटिंग का लाइसेंस देने के दौरान ही उन्हें संचालन का बोट स्टैंड तय करना चाहिए।...