मधुबनी, नवम्बर 20 -- लखनौर। लखनौर थाना के विभन्नि गांवों में वद्यिुत ऊर्जा चोरी के रोकथाम के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाये जाने से अवैध रूप से वद्यिुत उर्जा उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं में हड़कंप व्याप्त है। वद्यिुत अधीक्षण अभियंता और वद्यिुत कार्यपालक अभियंता झंझारपुर के नर्दिेश पर छापेमारी दल गठित किया गया था।इसमें मधेपुर के सहायक वद्यिुत अभियंता नीरज कुमार और लखनौर के कनीय वद्यिुत अभियंता रंजीत कुमार के साथ पवन कुमार और ललित महतों भी शामिल थे। अवैध रूप से वद्यिुत उर्जा चोरी कर तीन उपभोक्ताओं ने विभाग को 115928 रुपये का क्षति पहुंचाई है।छापेमारी दल के द्वारा सर्वप्रथम तमुरिया रेलवे स्टेशन के समीप कछुआ में छापेमारी की गई।यहां महावीर मुखिया के घर की जांच की गई। इन पर पूर्व से 18 हजार दो रुपये का बिजली बिल बकाया था। फलस्वरूप विभाग द्वारा वद्...