अररिया, दिसम्बर 31 -- पलासी, (ए.सं)। खनन विभाग व एमवीआई के द्वारा गुप्त सूचना पर पलासी थाना पुलिस ने 18 चक्का हाइवा अवैध बालू से लदा ट्रक को सोमवार साढ़े नौ बजे रात्रि पकड़ कर पलासी थाना क्षेत्र के कलियागंज नाका पर लगा दिया। वहीं पुलिस की लापरवाही से कलियागंज नाका पर लगा बालू लदा ट्रक लेकर चालक व मालिक ने डुप्लीकेट चाब से ट्रक लेकर फरार हो गया। इस बाबत पुअनि रौशन कुमार सिंह ने बालू लदा ट्रक व फरार चालक, मालिक के विरुद्ध पलासी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। दर्ज प्राथमिकी में पुअनि श्री सिंह ने कहा है कि सोमवार को संध्या गश्ती के दौरान साढ़े नौ बजे रात्रि खनन विभाग व एमवीआई के द्वारा गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि अवैध बालू लदा एक ट्रक जोकीहाट से पलासी होते हुए कलियागंज की तरफ जा रहा है। सूचना पाकर उक्त ट्रक को कलियागंज धर्मकांटा के पास रो...