भदोही, फरवरी 3 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के पास से शनिवार की रात दो ट्रैक्टर अवैध बालू वाहन समेत धरा गया। खनन विभाग के अधिकारियों ने उसे सीज करते हुए संबंधित धाराओं में केस दर्ज कराया। बता दें कि इन दिनों क्षेत्र के रामपुर घाट, गुलौरी, इब्राहिमपुर, बिहरोजपुर डेरवां आदि घाटों पर रात के समय में अवैध बालू का खनन किया जाता है। उसे रात में ही ट्रैक्टर पर लादकर संबंधित स्थानों पर पहुंचा दिया जाता है। शिकायत मिलने पर अधिकारियों की तंद्रा शनिवार को भंग हुई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आला अधिकारियों के आदेश पर खनन विभाग की टीम के साथ ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के पास से दो ट्रैक्टर बालू लादकर ले जाते समय हिरासत में लिया गया। चालकों के पास से कागजात नहीं मिला। ऐसे में वाहनों को सीज कर दिया गय है। दावा किया कि ...