देवघर, दिसम्बर 25 -- मधुपुर। पुलिस ने अवैध बालू खनन के खिलाफ अभियान तेज करते हुए थाना क्षेत्र के पटवाबाद रोड से अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त किया है। बांक नदी घाट से अवैध रूप से बालू उठाव कर दोनों ट्रैक्टर अन्यत्र ले जाए जा रहे थे। उसी दौरान पटवाबाद रोड पर पुलिस गश्ती दल को देखते ही चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों ट्रैक्टरों को कब्जे में लेकर थाना परिसर लाया। जब्त ट्रैक्टरों में अवैध रूप से लदा बालू पाया गया। मामले की सूचना जिला खनन पदाधिकारी को दे दी गई है और नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध बालू खनन एवं परिवहन के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...