देवघर, जून 1 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र में अवैध बालू परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बालू लदे ट्रैक्टर जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस गोंदरडीह गांव के पास पहुंची, तो एक संदिग्ध ट्रैक्टर आता दिखा। पुलिस के इशारे पर रुकने के बजाय ट्रैक्टर चालक मौके से फरार होने की कोशिश करने लगा, उसी क्रम में पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर थाना ले गई। मामले की सूचना जिला खनन पदाधिकारी को सूचना दी गई। उनके निर्देश पर ट्रैक्टर मालिक और चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...