देवघर, नवम्बर 14 -- देवघर। कुंडा थाना क्षेत्र के चितोलोढ़िया स्थित शिव ट्रेडर्स परिसर में अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। इस संबंध में झारखंड सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग, जिला खनन कार्यालय देवघर ने कुंडा थाना प्रभारी को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश पर थाना में मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, 8 नवंबर 2025 को खान निरीक्षक आकाश कुमार सिंह के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम ने कुंडा थाना पुलिस के सहयोग से औचक निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान एक हरे रंग की जॉन डीर कंपनी की ट्रैक्टर (रजिस्ट्रेशन संख्या जेएच 15एए 9116) को लगभग 100 सीएफटी बालू के साथ पकड़ा गया। वाहन चालक मौके पर किसी भी वैध चालान या कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। खान निरीक्षक ने बताया कि जांच में पता चला है कि इस ट्रैक्टर मालिक पर पहले भी 24 जून 2024 क...