लातेहार, नवम्बर 12 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलवार को लोध मार्ग पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक बिना चालान एवं किसी वैध कागजात के बालू परिवहन कर रहा था । पुलिस ने तुरंत वाहन को कब्जे में लेकर खनन विभाग से संपर्क स्थापित किया तथा आवश्यक अग्रिम कार्यवाही (चालान) के लिए ट्रैक्टर को विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि बिना चालान एवं अवैध रूप से बालू का परिवहन करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर सख्ती से कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सूरत में अवैध खनन या परिवहन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र में खनन माफियाओं पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।...