औरंगाबाद, फरवरी 25 -- ओबरा, संवाद सूत्र। ओबरा प्रखंड के खुदवां थाना क्षेत्र के परिहारा गांव से पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें परिहारा निवासी बिकेश कुमार एवं मोनू शामिल है है। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। चालक तथा सह चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...