जमुई, जून 13 -- खैरा। निज संवाददाता खैरा प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों नदियों के विभिन्न घाटों से बालू का उठाव ट्रकों एवं ट्रैक्टरों से किया जा रहा है। इसी दौरान बरनार नदी के बानपुर घाट से अवैध रूप से बालू लाद रहे चार ट्रैक्टरों को खैरा थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया जबकि कियुल नदी के इंदपे घाट से बालू लदे दो ट्रैक्टर को पकड़ा और उसे थाना लाया। पुलिस ने तीन ट्रैक्टर के चालक को गिरफ्तार किया जबकि तीन ट्रैक्टर का चालक फरार हो गया। खैरा थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चालकों के विरुद्ध अवैध खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया। अवैध बालू छापेमारी अभियान में खैरा थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह पुलिस बल के साथ उक्त वाहनों को हिरासत में लिया। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा अवैध बालू खनन पर सख्त है। बावजूद इसके चोरी छिपे लोग बालू उठाने में बाज ...