रांची, अक्टूबर 8 -- मुरहू, प्रतिनिधि। एनजीटी के प्रतिबंध के बावजूद जिले में अवैध रूप से नदियों का दोहन कर बालू का खनन एवं परिवहन जारी है। मंगलवार को मुरहू में खनन विभाग ने गनालोया, माहिल, घाघरा समेत कई बालू घाटों में व्यापक छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान अवैध बालू परिवहन करते हुए जेएच 01सीए 1266 नंबर के टर्बो वाहन को पकड़ा गया। मामले में खान निरीक्षक पिंटू कुमार के बयान के आधार पर मुरहू थाना में माइंस एंड मिनरल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। वाहन चालक सुगड़ डहंगा को बुधवार को जेल भेजा गया। थाना प्रभारी नॉवल गॉडविन केरकेट्टा ने बताया कि एनजीटी के रोक के बावजूद बालू परिवहन रोकने के लिए स्पेशल टीम का गठन कर लगातार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...