लखीसराय, फरवरी 17 -- सूर्यगढ़ा। स्थानीय पुलिस ने शनिवार की देर शाम थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत के सूरजीचक गांव के नदी घाट पर छापेमारी में अवैध बालू से लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया। जब्त वाहनों को थाना लाया गया है। गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष भगवान राम ने पुलिस बलों की मदद से छापेमारी कर तीनों बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया। थानाध्यक्ष ने पुष्टि करते हुए कहा कि जब्त वाहनों को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...