लखीसराय, जुलाई 10 -- रामगढ़ चौक, ए.सं.। थाने के पुलिस ने नंदनामा गांव के समीप से अबैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जप्त किया है। थाना अध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई इस दौरान अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को नंदनामा गांव के समीप से जप्त किया गया । जहां पुलिस वाहन को देखकर ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा। जिस पर बालू खनन के तहत मामला दर्ज कर खनन विभाग के अधिकारियों को सूचना भेज दिया गया है। वाहन चालक पर जुर्माना और कार्यवाई किया जाएगा। उक्त बातों की जानकारी थाना अध्यक्ष मंटू कुमार ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...