देवघर, नवम्बर 8 -- मधुपुर। मधुपुर पुलिस ने लोहराजोर नदी घाट से अवैध बालू ले जा रहे एक ट्रैक्टर पकड़ा। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह थाना क्षेत्र के भेड़वा रोड से गश्ती दल ने ट्रैक्टर पकड़ने के बाद थाने पहुंचाया। मामले में एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद के निर्देश पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए जिला खनन विभाग को भेजा है। उसी बीच पुलिस द्वारा पकड़ा गया ट्रैक्टर छोड़ देने को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं, इसको लेकर स्थानीय स्तर पर विवाद भी गर्माया हुआ है। लोगों की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि खनन विभाग और पुलिस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...