पलामू, अक्टूबर 13 -- मेदिनीनगर। पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के नावाडीह में शनिवार की शाम में माइनिंग इंस्पेक्टर शुभम कुमार ने कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। ट्रैक्टर रामगढ़ थाना परिसर में पार्क करा दिया गया है। थाना प्रभारी ओमप्रकाश शाह ने बताया कि माइनिंग इंस्पेक्टर को देखते ही चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। बाद में ट्रैक्टर जब्त कर थाना परिसर में लाया गया। माइनिंग विभाग के अधिकारी चेचिस नंबर के आधार पर वाहन मालिक की पहचान में जुटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...