आरा, मई 14 -- आरा, एसं। भोजपुर के चांदी थाना इलाके में अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया। खनन विभाग की ओर से जब्त ट्रैक्टर के खिलाफ चांदी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ करीब 1.15 लाख रुपये का जुर्माना किया गया। बताया गया कि बिना चालान के बालू लेकर जा रहे ट्रैक्टर को पकड़ कार्रवाई की गई है। शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार शाहपुर। गुप्त रूप से मिली सूचना के अधार पर छापेमारी कर शाहपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कुमार रजनीकांत सहित पुलिस बल ने थाना क्षेत्र के रानीसागर गांव से नौ लीटर देसी शराब के साथ तपेश्वर पासवान रानीसागर, साधुजी पासवान और दानी पासवान (दोनों ग्राम कनैला) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में शाहपुर पुलिस कांड संख्या 113 /25 दर्ज की गई है। अलग-अलग स्थानों से दो वारंटी को भेजा जेल गड़हनी। स्थानीय थाना क्षेत्र के अल...