देवघर, नवम्बर 9 -- देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना क्षेत्र में अवैध बालू कारोबार के खिलाफ शनिवार को खनन विभाग और कुंडा पुलिस ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया। चित्तोलोढ़िया के समीप से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया गया। हालांकि ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। गाड़ी मालिक और चालक के बारे में पता लगाया जा रहा है। बताया जाता है कि खैरखूटी, चित्तोलोढ़िया और मोहनपुर थाना क्षेत्र के खरवा, पहरीडीह में बालू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से बालू डंप किया जाता है और चोरी-छिपे परिवहन किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...