औरंगाबाद, नवम्बर 21 -- खुदवां थाना क्षेत्र के गैनी गांव में पुलिस ने अवैध बालू लदा एक स्वराज ट्रैक्टर को जब्त किया है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक राजू राजवंशी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि गैनी गांव में अवैध बालू आने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर ट्रैक्टर को रोका। पूछताछ में चालक किसी भी तरह का चालान प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने अवैध बालू ढुलाई के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर चालक को जेल भेज दिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...