जमुई, नवम्बर 18 -- चकाई । निज प्रतिनिधि बिचकोड़वा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध बालू परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक बालू गिराकर भाग रहे ट्रैक्टर को जब्त किया है। पुलिस को देख ट्रैक्टर चालक और मजदूर जंगल का सहारा लेकर मौके से फरार हो गए। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि बिहार-झारखंड सीमा पर अवस्थित पतरो नदी से बालू उत्खनन कर एक ट्रैक्टर दुलमपुर की ओर बालू लेकर जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना पर कारवाई करते हुए पुलिस टीम को सूचना के सत्यापन एवं छापेमारी के लिए भेजा गया। पुलिस टीम जैसे ही थाना क्षेत्र के ही पतउआ मोड़ के समीप पहुंची बालू गिराकर जा रहे ट्रैक्टर चालक और मजदूर ट्रैक्टर को मौके पर छोड़ जंगली क्षेत्र का फायदा उठाते हुए भाग निकले। ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर पर अवैध रूप से बालू ढ़ोए जा...