देवघर, नवम्बर 10 -- मधुपुर। पाथरौल पुलिस ने गश्ती के दौरान बहादुरपुर सलोम स्कूल के पास बालू लोड ट्रैक्टर को जप्त किया है। अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पाथरौल चौक की ओर से आ रहा था। पुलिस वाहन देखते ही ट्रैक्टर चालक कुछ दूर पहले ही गाड़ी खड़ा कर भाग गया। काफी देर इंतजार के बाद भी वाहन मालिक और चालक उपस्थित नहीं हुए और न ही बालू संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत किया। पुलिस ने सोनालिका कंपनी का ट्रैक्टर पंजीयन नंबर अपठनीय है मॉडल नंबर डीवन 173 को जप्त कर थाना ले लाई है। ट्रैक्टर मालिक और चालक के विरुद्ध पुलिस ने अवैध रूप से बिना खनिज परिवहन चालान के बालू खनिज का परिवहन करने का मामला दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...