गया, जनवरी 30 -- मगध विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने बुधवार देर रात एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। मविवि थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 22 शहदेव खाप गांव के समीप से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चालक की पहचान औरा गांव के विक्रम कुमार के रूप में हुई है। गिरफ्तार चालक को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...