देवघर, जून 23 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने शनिवार देर शाम अमेलवा नदी के पास छापेमारी कर अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। छापेमारी के बाद थाना प्रभारी ने सरकारी वाहन चालक की सहायता से जब्त किए गए ट्रैक्टर को थाना लाया। जब्त ट्रैक्टर में पंजीयन संख्या अंकित नहीं है, जिससे ट्रैक्टर मालिक और चालक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। मोहनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी को सूचित कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...