बोकारो, मई 20 -- गोमिया। डीसी विजया जाधव के निर्देश पर सोमवार को खनन विभाग द्वारा बोकारो जिला के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान गोमिया के आईईएल थाना क्षेत्र अंतर्गत इंडियन बैंक रेलवे फाटक के पास अवैध रूप से बालू खनिज का उत्खनन कर ले जा रहे एक ट्रैक्टर को टीम ने पकड़ा। खनन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर को विधिवत जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए थाना को सुपुर्द कर दिया तथा अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इस कार्रवाई में खान निरीक्षक सीताराम टुडू के नेतृत्व में पुलिस बल की मौजूदगी रही। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन पर आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...