गढ़वा, अप्रैल 30 -- मझिआंव। अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार की ओर से विभिन्न स्थानों पर औचक निरीक्षण के दौरान बभनी गांव में लगभग 50-55 ट्रैक्टर अवैध बालू का भंडारण पाया गया था। उक्त मामले में बरडीहा अंचल पदाधिकारी को जांचोपरांत कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। उक्त आलोक में जांच कर बभनी गांव निवासी मोजाहिद खां के खिलाफ अवैध बालू भंडारण के मामले में सीओ के आवेदन पर केस दर्ज किया गया। थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि एसडीओ के निर्देशानुसार सीओ के आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...