कोडरमा, जून 25 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। अंचलाधिकारी परमेश्वर कुशवाहा ने मंगलवार की सुबह जामू क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बराकर नदी से अवैध रूप से बालू लादकर ले जा रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया। जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई उस वक्त हुई जब अंचलाधिकारी क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे। एनजीटी (राष्ट्रीय हरित अधिकरण) की रोक के बावजूद उक्त ट्रैक्टर बराकर नदी से अवैध रूप से बालू की ढुलाई कर रहा था। अंचलाधिकारी की नजर बालू लदे ट्रैक्टर पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत उसे रुकवाया और बालू संबंधी वैध दस्तावेजों की मांग की। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया। थाने में ट्रैक्टर के विरुद्ध अग्रिम कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन और परिवहन पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

हिं...