कोडरमा, मई 12 -- जयनगर। थाना क्षेत्र में पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार ने भ्रमण के दौरान रविवार को कटहाडीह में अवैध रूप से बालू ले जा रहे ट्रैक्टर को जब्त किया है। जानकारी के अनुसार उक्त ट्रैक्टर बराकर नदी से अवैध रूप से बालू लोड कर झुमरी तिलैया की ओर जा रहा था। इसी दौरान क्षेत्र भ्रमण के लिए निकले पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार ने ट्रैक्टर में बालू लोड देख ट्रेक्टर को रुकवाया। चालक गाड़ी खड़ा कर फरार हो गया। बालू लोड ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आए,जहां जिला खनन पदाधिकारी को सूचना देकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...