देवघर, नवम्बर 11 -- देवघर, प्रतिनिधि अवैध बालू परिवहन के खिलाफ कुंडा थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी हर्षिता रश्मि के नेतृत्व में छापेमारी कर तीन ट्रैक्टर जब्त किया गया। छापेमारी भिखना गांव के समीप की गयी। गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ ट्रैक्टरों के माध्यम से रात बालू की अवैध ढुलाई की जा रही है। सत्यता जांच के लिए टीम जुट गई और निर्धारित स्थान पर पहुंची। पुलिस को देख कुछ चालक मौके से फरार हो गए, पुलिस तीन ट्रैक्टर पकड़ने में सफल रही। सबों के ट्रेलर में अवैध बालू भरा पाया गया। मौके पर किसी के पास बालू परिवहन संबंधी वैध दस्तावेज नहीं पाया गया। सभी ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना परिसर में लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...