चक्रधरपुर, नवम्बर 4 -- क्राइम चेक आर्गेनाइजेशन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह ओडिशा प्रभारी जहांगीर हक ने राउरकेला के देवगंव, फटलाईजर, सेक्टर-16 सहित विभिन्न बालू घाट का दौरा किया और अवैध बालू निकासी का मामला उठाया, उन्होंने कहा कि इन ईलाकों में अवैध बालू की निकासी से एक ओर जहां सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है, वहीं इन ईलाकों के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं बालू तस्करों द्वारा वाहनों की आवाजाही करने के कारण आये दिन दुर्घटना हो रही है, उन्होंने राउरकेला तहसीलदार से राउरकेला में हो रहे अवैध बालू निकासी पर रोक लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...