संतकबीरनगर, दिसम्बर 3 -- पौली, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा तहसील क्षेत्र के गायघाट दक्षिणी इलाके में चल रहे अवैध बालू खनन से पांच हजार की आबादी वाले गांव गायघाट पर संकट खड़ा हो गया है। विभाग द्वारा बालू खनन के लिए स्वीकृत की गई जमीन को छोड़कर ठेकेदार गायघाट दक्षिणी सिवान में अवैध रूप से खनन करवाने से ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ गई है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व खनन विभाग को शिकायती पत्र भेजकर बड़े पैमाने पर हो रहे बालू के अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की है। जिलाधिकारी व खनन विभाग को भेजे शिकायती पत्र में कंचनपुर व गायघाट दक्षिणी के ग्रामीण भूतपूर्व सैनिक राकेश कुमार यादव, पवन, रामजतन, जोगिंदर, विश्वनाथ, बिंद्रावती, सोमारी, चंद्रावती, सरिता, जगदीश, रामचंद्र, राजाराम, कौशल्या, जमुरता आदि ने बताया कि खनन विभाग ने धमचिया गांव में बालू खनन का पट्टा स्व...