गंगापार, अप्रैल 30 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के अमिलहवा गंगा घाट से लेकर मांडा क्षेत्र के विभिन्न गंगाघाटों सहित पड़ोसी जिले मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र के गोगांव व नदिनी ग्राम की कछुआ सेंचुरी में बालू के अवैध खनन व परिवहन के विरोध में मंगलवार की सुबह गंगा वारियर्स सुभाष चंद्र ओझा के नेतृत्व में गंगा दूतों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गोगांव ग्राम के घाटों पर मौन पदयात्रा के बाद दो घंटे तक प्रतीकात्मक धरना-प्रदर्शन किया। जिला गंगा समिति के बैनर तले वन एवं वन्य जीव सुरक्षा माह अंतर्गत मछलियों को चारा भी खिलाया। ग्रामीणों को वन्य एवं जलीय जीवों का संरक्षण व बालू के खनन परिवहन से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। युगों-युगों का नाता है, गंगा हमारी माता है। हर हर गंगे, नमामि गंगे। अविरल गंगा, निर्मल गंगा जैसे नारे लगाए। बालू का खनन व ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.