किशनगंज, फरवरी 24 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता क्षेत्र में अवैध बालू खनन को लेकर सीओ आशीष कुमार द्वारा डुबाडांगी मरिया बुढ़ी कनकयी धार से अवैध बालू खनन करते एक ट्रैक्टर को जब्त कर अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गुआबाड़ी पंचायत से जुड़े डुबा डांगी, आम बाड़ी स्थित मरिया बुढ़ी कनकयी धार से अवैध बालु खनन की शिकायत डीएम विशाल राज से की गई थी। डीएम द्वारा मामले में तत्काल संज्ञान लेकर सीओ बहादुरगंज को अवैध बालु खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। डीएम के निर्देश पर सीओ आशीष कुमार द्वारा डुबाडांगी पहुंचने पर अवैध बालू खनन में शामिल कई ट्रैक्टर को कथित बालू माफिया लेकर भागने में सफल रहे। वहीं मौके से अवैध बालू खनन में शामिल एक ट्रैक्टर को सीओ द्वारा जब्त कर अग्रेत्तर क...