लखीसराय, नवम्बर 12 -- लखीसराय। अवैध बालू खनन पर रोक लगाने के उद्देश्य से रामगढ़ चौक थाना पुलिस ने मंगलवार को अभियान चलाते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया। ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू का खनन एवं परिवहन कर रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन को जब्त कर थाना परिसर में लाया गया है। इस मामले में चालक एवं मालिक के विरुद्ध खनन अधिनियम के तहत आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...